न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज गुरुवार 15 अगस्त, 2024 को 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित पांच किलोमीटर क्रॉस-कण्ट्री रेस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में अजय राजपूत ने 14.16 मिनट के साथ और महिला वर्ग में कुमारी संजना राजौरिया 19.28 मिनट ने जीत ली। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर ने पुरस्कार प्रदान किए।
खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा आयोजित की गई क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। ओपन पुरुष और ओपन महिला वर्ग में आयोजित रेस प्रात 7.00 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए प्रतापपुरा चौराहे से मुड़ते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई। आठ बजे राष्ट्रीय झण्डारोहरण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह रहे विजेता:
पुरुष वर्ग में पहले से पांच में स्थान पर क्रमशः अजय राजपूत 14.16 मिनट, धोनी राजपूत 14.33, सुमित 14.57, सौरभ 15.01, सचिन 15.14, विकास गिरी 16.33 मिनट रहे।
महिला वर्ग में पहले से पांच में स्थान तक क्रमशः कुमारी संजना राजौरिया 19.28 मिनट, कु. नीरू 19.43, कु. अन्नू 19.58, कु. काजल 20.58, कु. प्रतिज्ञा 21.01, कु. मोनिका 22.30 मिनट रहीं।
क्रॉस कन्ट्री रेस पुरस्कार मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार एवं समापन अवसर पर सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट रतन सिंह भदौरिया, सुधीर नारायण समेत तमाम लोग मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन हरदीप सिंह हीरा ने किया।
दौड को सम्पन्न कराने में हेमन्त भारद्वाज, रघुनाथ यादव, मनीष कुमार वर्मा, मो. खलील, योगेश कुमार वर्मा, अनुज कपूर, पुष्पेन्द्र, कल्पना चौधरी, शशी प्रभा, सुमन सिंह, हिमांशु मित्तल, हार्दिक पालीवाल आदि का सकिय सहयोग रहा।
0 Comments