🏓केशव अग्रवाल अंडर-17 बालक और श्रेया अग्रवाल बालिका वर्ग में उपविजेता रहे
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 02 दिसंबर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक खेली गई स्टैग ग्लोबल 71वीं उत्तर प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 यूथ बालक वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी चैंपियन बने। वहीं जूनियर बालिका वर्ग (अंडर-17) में श्रेया अग्रवाल और बालक वर्ग में केशव अग्रवाल उपविजेता रहे। बालिका अंडर-11 वर्ग में पहल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि यूथ बालक (अंडर-19) वर्ग का फाइनल मुकाबला आगरा के मौलिक चतुर्वेदी और कानपुर के अदवित गुप्ता के बीच खेला गया, में मौलिक चतुर्वेदी ने अदवित गुप्ता को 3-2 से पराजित कर अंडर-19 बालक वर्ग का खिताब जीता।
जूनियर बालिका वर्ग (अंडर-17) का फाइनल मुकाबला श्रेया अग्रवाल (आगरा) और अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) के बीच खेला गया, जिसमें श्रेया अग्रवाल उपविजेता रहीं। अवनी त्रिपाठी ने श्रेया अग्रवाल (आगरा) को 3-0 से शिकस्त दी।
जूनियर बालक वर्ग (अंडर-17) के खिताबी मुकाबले में केशव खंडेलवाल (आगरा) को गर्व सिंघल (गौतम बुद्ध नगर) ने 3-2 से पराजित किया। आगरा के केशव खंडेलवाल को रजत पदक हासिल हुआ।
हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर-11)के सेमीफाइनल मुकाबले में गाजियाबाद की पी्षा मनुजा ने आगरा की पहल गुप्ता को 3-1 से पराजित किया, पहल गुप्ता को कॉन्स पदक से संतोष करना पड़ा। आगरा के खिलाड़ियों की सफलता में कोच सुदर्शन प्रभाकर, सौरभ पोद्दार, गौरव रावत, ध्रुव आदि की अहम भूमिका रही।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश शेष कौशल, सजल गुप्ता , डॉ. मुकेश पाराशर, वरिष्ठ कोच जुनैद सलीम, आरके कपूर, हिमांशु अग्रवाल ,विशाल कनोजिया, विजय सिंह, दीपक शर्मा, हार्दिक पालीवाल, मिहिर मुद्गल, विशाल सेहरा आदि ने बधाई दी।
1 Comments
Congratulation
ReplyDelete