🇮🇳सिंधी समाज ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर कैप्टन शुभम गुप्ता को किया याद और दी श्रद्धांजलि
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर भारतीय सिंधु सभा और सिंधी समाज के लोगों ने आगरा के लाल शहीद कैप्टन शुभम को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि हमें अपने शहर के लाल की शहादत पर गर्व है। सेना के ऐसे ही जांबाज सैनिकों के दम पर भारतीय तिरंगा शान से फहराता है।
गौरतलब है कि आगरा निवासी कैप्टन शुभम नवंबर 2023 में जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। उन्हें 26 जनवरी 2024 को सेना मेडल प्रदान करने की घोषणा हुई थी। इसके बाद हाल ही में 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर आर्मी परेड, सर्दन कमांड पुणे में संपन्न हुई, जहां आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के द्वारा भव्य सेना परेड के दौरान कैप्टन शुभम गुप्ता को सेना मेडल प्रदान किया गया। यह सेना मेडल कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत कुमार गुप्ता, डीजीसी क्राइम आगरा एवं माता पुष्पा गुप्ता को दिया गया।
मेघराज दियालानी ने कहा, कैप्टन शुभम गुप्ता, द पैराशूट रेजीमेंट 9 पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो अधिकारी थे। वे जनवरी 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। टेक्निकल एंट्री स्कीम के माध्यम से सेना में बीटेक करते हुए उन्हें 8 दिसंबर 2018 को सेना में कमीशन प्राप्त हुआ था। शुभम गुप्ता का नाम भारतीय सेवा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
अमृत माखीजा ने कहा, जिनकी कुर्बानियों से हम जीवित हैं, याद हमेशा वे हमें आएंगे, न कभी हम भूल पाएंगे। किशोर बुधरानी ने कहा, उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस मुल्क की सरहद की निगहबान शुभम गुप्ता जैसे जांबाजों की आंखें हैं। रोहित आयलानी ने कहा, शुभम गुप्ता जैसे वीर शहीदों के कारण ही रौशन है कामयाब है छब्बीस जनवरी, खिलता हुआ गुलाब है छब्बीस जनवरी।
इस दौरान भारतीय सिंधु सभा के मेघराज दियालानी अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी,विकास जेठवानी, राम चंद हसानी,रोहित आयलानी, हरीश मोटवानी, सुधीर माधन, कपिल पंजवानी, हरेश पंजवानी, किशोर मेहता, सुमित मदवानी, पंकज जेस्वानी, पुनीत कटर, पवन बत्रा, मनोज थरानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments