न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 फरवरी । वर्ल्ड बुडो कराटे ने एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी के अंतर्गत बेल्ट परीक्षा महेंद्र पार्क में आयोजित की गई। परीक्षा में 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बेल्ट टेस्ट के एक्जामिनर सेंसेई नितिन सोलंकी, देवजीत घोष और श्याम लाल यादव रहे। परीक्षा में आगरा, कोसीकलां और होडल से बच्चों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया और अपनी ओर से बेल्ट पाने के लिए अपना बेस्ट खेल दिखाया।
परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों ने अलग-अलग कलर की बेल्ट इस प्रकार जीतीं
येलो बेल्ट-समेह, अंशुल, अविराज, इनाया, असद सलीम, श्रेया यादव, ऐश्वर्या पाल, प्रतिष्ठा पाल, कनिष्का पाल, आन्या गुप्ता, आशवी गुप्ता, राव्या गुप्ता, चार्वी सिंह, अनाया, सांगवी अग्रवाल, अनिरुद्ध बंसल, रुद्र, आदविका, दिव्या, भूमिका, अनुष्का, वंश, कार्तिक और माधव।
ऑरेंज बेल्ट- राघव
ग्रीन बेल्ट- तनिश, शौर्य अग्रवाल।
ब्ल्यू बेल्ट- आराध्य सचदेवा, धैर्य अग्रवाल, नम्र, वंश, अरुन को मिली।
पर्पल बेल्ट - वंश।
इन खिलाड़ियों के कोच रहे दीपक, लोकेश तिवारी, गोविंदा, अंशुल।
सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश वर्ल्ड वुडो कराटे एसोसिएशन के महासचिव नितिन सोलंकी ने बधाई दी।
0 Comments