Image

आगरा यूथ बास्केटबॉल टीमें घोषित, दीक्षा बघेल और भरत राठौड़ बने कप्तान


बरेली में आयोजित स्टेट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देंगी चुनौती

न्यूज स्ट्रोक 
आगरा, 22 मार्च। प्रदेश स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आगरा की बालक और बालिका वर्ग की टीमें घोषित कर दी गई हैं। जिला बास्केटबॉल के सचिव हरि सिंह ने बताया कि यूपी स्टेट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता बरेली में 23 से 26 मार्च तक खेली जाएगी। इसमें जिसमें भाग लेने वाली दोनों वर्गों की टीमों की घोषणा कर दी गई। टीमें आज सुबह बरेली प्रस्थान कर गईं।

टीमें इस प्रकार हैं: 

बालिका वर्ग- 
 दीक्षा बघेल (कप्तान)

दीक्षा बघेल (कप्तान), शिवांगी जैन (उपकप्तान), जिज्ञासा सिंह, एंजेल यादव, जागृति सिंह, हर्षिता चौहान, श्रेया यादव, अवंतिका नायर, यशिका सिंह, गीतांजलि, आध्या यादव, अग्रिमा सिंह,कनिष्का कुशवाह। टीम कोच -मनीष कुमार वर्मा।

बालक वर्ग
भरत राठौड़

भरत राठौड़ (कप्तान), प्रिंस गुर्जर (उपकप्तान), पवन पचौरी, राज राजपूत, अमन कुशवाहा, अभय राणा, गुलशन पचौरी, कौशल यादव, यशपाल चौधरी,  विशेष चौधरी, प्रत्यूष सम्यक, रंजीत सिंह और कोच हिमांशु गुप्ता हैं। मैनेजर होंगे कन्हैया पाठक

Post a Comment

0 Comments