थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और
तीन पुलिसकर्मी निलंबित हुए
मुकेश उपाध्याय
आगरा। मामला काफी हैरतअंगेज है। साथ ही यह भी दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। मामला चोरी का है लेकिन चोरी कहीं ऐसी वैसी जगह नहीं बल्कि पुलिस थाने के मालखाने में की गई है। सीधे शब्दों में कहें तो पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रहने वाले थाने के मालखाने से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माल खाने से करीब 25 लाख रुपये चोरी हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी, एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
| मीडिया कर्मियों को जानकारी देते एडीजी राजीव कृष्ण |
गौरतलब है कि जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। जानकारी होने के बाद एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंचे। यहां मालखाने में नकदी, गहने, कुछ हथियार व अन्य सामान रखा था। आज सुबह अधिकारियों को थाने के मालखाने से चोरी की जानकारी हुई।
एडीजी राजीव कृष्ण ने एसएसपी को इस मामले के जल्द से जल्द खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि मामला काफी गंभीर है। यहां माल खाने में अभी 4 दिन पहले एक क्रिमिनल केस में काफी प्रॉपर्टी रिकवर की गई थी। इसमें 4 किलो गोल्ड और 24.50 लाख रुपये नकद थे। यह सब यहीं जमा था। एक-डेढ़ लाख रुपया पहले से मौजूद था।
उन्होंने बताया कि बीती रात करीब माल खाने से नकब लगाकर 25 लाख रुपए चोरी कर लिये। सोना और हथियार वहीं मौजूद है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला काफी गंभीर है। प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही के मद्देनजर कार्रवाई की गई है। इसमें जगदीश पुरा थाने के एसएचओ अनूप कुमार तिवारी, नाइट ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर रामनिवास और तीन कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के कमरे माल खाने के बराबर से ही हैं। एडीजी ने कहा कि तेजी से वर्कआउट किया जा रहा है। जल्दी से जल्द मामले का खुलासा होगा। जो सामान चोरी किया है वो रिकवर जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। अपराधी जल्दी गिरफ्त में होंगे।
उन्होंने बताया कि बीती रात करीब माल खाने से नकब लगाकर 25 लाख रुपए चोरी कर लिये। सोना और हथियार वहीं मौजूद है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला काफी गंभीर है। प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही के मद्देनजर कार्रवाई की गई है। इसमें जगदीश पुरा थाने के एसएचओ अनूप कुमार तिवारी, नाइट ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर रामनिवास और तीन कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के कमरे माल खाने के बराबर से ही हैं। एडीजी ने कहा कि तेजी से वर्कआउट किया जा रहा है। जल्दी से जल्द मामले का खुलासा होगा। जो सामान चोरी किया है वो रिकवर जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। अपराधी जल्दी गिरफ्त में होंगे।

0 Comments