जिला वेट लिफ्टिंग
प्रतियोगिता 27 से
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला सब जूनियर, जूनियर बालक-बालिका, सीनियर महिला एवं पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 अक्टूबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है।
जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर आगरा जिला
सब जूनियर/जूनियर बालक एवं बालिका, सीनियर महिला पुरुष भारोत्तोलन टीमों का चयन किया जायेगा। चयनित टीम चंदौली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. नंबर 75360 7412 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिन खिलाड़ियों का जन्म एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2008 के मध्य हुआ होगा। ये खिलाड़ी सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिनका जन्म एक जनवरी 2001 से 31 दिसंबर 2006 के मध्य हुआ होगा, वह जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों का शारीरिक भार 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से लिया जाएगा। खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड और नगर निगम द्वारा जारी किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र तथा हाई स्कूल की मार्कशीट साथ लेकर आएं।

0 Comments