समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के गठन का किया स्वागत

 

सपा के वरिष्ठ नेता मुईन बाबूजी

 ने बताया इसे एक बड़ा कदम



मुईन बाबूजी 

आगरा।
आगामी विधानसभा चुनाव में दलित वोट बैंक को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया यादव ने समाजवादी बाबासाहेब वाहिनी का गठन कर दिया है। पार्टी के इस फैसले का समाजवादी पार्टी के आगरा के वरिष्ठ नेता मुईन बाबू जी ने जोरदार स्वागत किया है।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले मिठाई लाल भारती को इस वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने मिठाई लाल से  जल्दी से जल्दी वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करने को कहा है। माना जा रहा है कि समाजवादी बाबासाहेब वाहिनी की मदद से अखिलेश यादव दलित वोटरों में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं। इसी साल अप्रैल में अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर साहिब वाहिनी का गठन का एलान किया था। हालांकि उसमें कुछ देर हुई लेकिन अब इसकी घोषणा कर दी गई है। इससे साफ है कि अखिलेश यादव की मंशा अब पिछड़ों के साथ दलित वोटरों को भी साथ लेने की है।
समाजवादी पार्टी के नेता मुईन बाबू जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे पार्टी के हित में एक बड़ा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में ज्यादा मजबूत होगी। बहुजन समाज पार्टी में दलितों के वोट तो लिए जाते हैं लेकिन उनके लिये पार्टी कुछ नहीं करती। समाजवादी पार्टी हमेशा वादों पर खरी उतरती है। ऐसे में साफ है कि दलितों को सही जगह हासिल होगी।

Post a Comment

0 Comments