लाला सियाराम एकेडमी ने जीता माधवराव सिंधिया क्रिकेट कप

 

तजिंदर की बेहतरीन पारी पर
भारी धर्मेंद्र का शतकीय पारी 


- उपविजेता टीम के कप्तान तजिंदर मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर रहे


विजेता टीम ट्रॉफी प्राप्त करते हुए

मुकेश उपाध्याय ( न्यूज़ स्ट्रोक )
आगरा। श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-19 माधवराव सिंधिया स्मृति क्रिकेट कप आगरा स्टार्लेट्स को हराकर जीत लिया है। विजेता टीम के लिए धर्मेंद्र तोमर ने 117 रन की पारी खेली जो विपक्षी कप्तान तजिंदर की 92 रन की पारी पर भारी पड़ी।
लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी आगरा के ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल आज शनिवार को खेला गया।  टॉस मेजबान श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए आगरा स्टार्लेट्स की टीम ने 45 ओवर के मैच में नौ विकेट पर 252 रन बनाए। इसमें टीम के कप्तान तजिंदर सिंह ढिल्लन ने सर्वाधिक 92 रनों का योगदान दिया। लाला सियाराम एकेडमी के गेंदबाज गगन दुबे ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट खोकर 253 रन का विजई लक्ष्य हासिल कर लिया। धर्मेंद्र गुर्जर ने 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। निशांत कुशवाहा ने 49 रनों का योगदान दिया। आगरा स्टार्लेट्स के गेंदबाज तजिंदर सिंह ने चार विकेट लिए। मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने पर धर्मेंद्र गुर्जर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट तजिंदर रहे। बेस्ट बॉलर तजिंदर सिंह, बेस्ट बल्लेबाज कार्तिक शर्मा, बेस्ट कीपर राहुल तोमर, बेस्ट फील्डर हेमंत जादौन।
समापन पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट अतिथि संजय तोमर और  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी रहे। इस अवसर पर पूर्व रणजी एवं आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, चरण सिंह यादव, राहुल प्रजापति, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments