मेघालय की टीम को सिक्किम
पर दिलाई एक बेहतरीन जीत
- टीम के लिए बनाये सर्वाधिक 68 रन
आगरा/ कोलकाता। आगरा की क्रिकेटर रजनी लोधी ने ऑल इंडिया सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के पहले मैच में अपनी टीम मेघालय को सिक्किम के खिलाफ 5 विकेट से जिताने में अहम भूमिका निभाई। बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया। सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम के लिए रिंकी रजक ने 50 और विकेटकीपर बैटर जेतसून ने नाबाद 55 रन बनाए। जवाब में मेघालय की टीम ने 49.5 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। मेघालय की तरफ से खेल रही आगरा की रजनी लोधी ने टीम के लिए सर्वाधिक 68 रन बनाए। इसमें उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और फिर रन आउट हो गई। मेघालय की कप्तान डीडी दत्ता 62 रन बनाकर नाबाद रहीं।
रजनी लोधी आगरा की स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में परवेंद्र यादव की प्रशिक्षु हैं। रजनी लोधी बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त होने के बाद मेघालय में गेस्ट प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा हैं। मेघालय का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को बिहार से होगा।
रजनी लोधी आगरा की स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में परवेंद्र यादव की प्रशिक्षु हैं। रजनी लोधी बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त होने के बाद मेघालय में गेस्ट प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा हैं। मेघालय का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को बिहार से होगा।

0 Comments