इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल
में रोचक मुकाबले जारी
- होली पब्लिक स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता
| खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू कोरिया। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में खेली जा रही 24वीं संजीव तोमर मेमोरियल अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जोरदार मैच जारी हैं। पहले दिन बालिका वर्ग से सेंट कॉनरेड्स, सेंट फ्रांसिस, डीपीएस और गायत्री पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
प्रतियोगिता में 18 सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू कोरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बालिका वर्ग में कॉनरेड्स ने प्रिल्युड पब्लिक स्कूल को 22-13 से हराकर, सेंट फ्रांसिस ने होली पब्लिक स्कूल को 17-14 से हराकर, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने होली पब्लिक जूनियर स्कूल को 30-19 से हराकर और गायत्री पब्लिक स्कूल में श्री राम सेंटेनियल को 26-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग में केवी-1 ने होली पब्लिक जूनियर कॉलेज को 35-19 से, गायत्री पब्लिक स्कूल में एयर फोर्स स्कूल को 35-15 से, सेंट कॉनरेड्स ने एमडी जैन को 28-17 से, होली पब्लिक स्कूल में श्री राम सेंटेनियल को 51-32 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर शम्मी तोमर ने आभार जताया। निर्णायक की भूमिका हरेंद्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, दीपक कुशवाह, आशीष शर्मा और आलोक अयंत राणा ने निभाई। इस अवसर पर राजपाल सोलंकी, पृथ्वी चाहर, मोहित बंसल, सुमन लता, डॉ बीके यादव और तकनीक निर्णायक रीनेश मित्तल मौजूद रहे।

0 Comments