Image

13 साल के सुमित ने 40 ओवर के मैच में जड़ दिया दोहरा शतक


सुमित और द्रोण दुबे ने दिलाई

ताज क्रिकेट एकेडमी को जीत

 सुमित वशिष्ठ 

मुकेश उपाध्याय, न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा। जो कामयाबी हासिल करने का जुनून रखते हैं वो समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं। किसी भी कामयाबी के लिए उम्र की नहीं, हौसलों और मेहनत की जरूरत होती है। आगरा की प्रतिष्ठित ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के लगभग 13 वर्षीय बल्लेबाज सुमित वशिष्ठ ने कल ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया। सुमित ने 40 ओवर के एक मैच में दोहरा शतक बना दिया।
 माउंट लिट्रा जी स्कूल शमशाबाद रोड, आगरा स्थित ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर ताज स्पोर्ट्स एकेडमी और शिव क्रिकेट एकेडमी के बीच अंडर-14 आयु वर्ग का एक मैच खेला गया। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बनाए। इसमें सुमित ने सभी को हैरान करते हुए अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुमित के बल्ले से 148 गेंदों में (202 रन ) दोहरा शतक निकला।  इस कमाल की पारी में  सुमित वशिष्ठ ने 34 चौके और 7 छक्के लगाए। युवराज सिंह ने 14 और राहुल राजपूत ने 12 रन बनाए।  शिव क्रिकेट एकेडमी की ओर से वरुण धाकरे ने 7 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट लिए।
 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव क्रिकेट एकेडमी की टीम 30.3 ओवर में 213 रन बनाकर आउट हो गई। हिमांशु यादव ने 37 गेंदों में 39 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से द्रोण दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में केवल 3 रन देकर चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार सुमित वशिष्ट को प्रदान किया गया।

 कोच की राय
 ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि सुमित में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी टैलेंट है। उसमें जीतने की और कुछ कर गुजरने का जुनून है। सुमित के अलावा ध्रुव तोमर, द्रोण दुबे, युवराज सिंह भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट समीक्षकों को प्रभावित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments