Image

डॉली पब्लिक के स्टूडेंट्स ने दिया आत्मनिर्भर भारत बनने का संदेश


स्कूल परिसर में लगाईं स्टॉल,

पार्षद ने बताये पीएम के लक्ष्य 

 डॉली पब्लिक स्कूल बलकेश्वर में आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ मौजूद मुख्य अतिथि पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा। डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज, बल्केश्वर आगरा  के स्टूडेंट्स ने विद्यालय परिसर में आत्मनिर्भर भारत को दर्शाते हुए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया और कई स्टॉल लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा पार्षद अमित अग्रवाल 'ग्वाला' ने किया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत के सपने को गति देते हुए डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज बल्केश्वर में छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भरता का महत्व बताया गया। इसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई।
स्टूडेंट्स ने अलग-अलग तरह के कई स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि पार्षद अमित ग्वाला ने बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया। बच्चों की बनाई गई चीजों के बारे में बात की। प्रधानमंत्री का लक्ष्य बच्चों को समझाया। बच्चों ने कई स्वादिष्ट चीज तैयार की। बच्चों ने भी उनसे कई प्रश्न पूछे और जिज्ञासा प्रकट की। प्रमुख स्टॉल डेकोरेटिव गिफ्ट, ड्राइंग की पेंटिंग, बुके, गोलगप्पे, कांजी बड़े रहे। विद्यालय प्रबंधन टीम से विद्यालय के डायरेक्टर मनीष मित्तल, वीके मित्तल, रीना जालान, डॉ. स्वाति चंद्रा, प्राचार्य नूपुर सिंघल एवं अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments