Image

वुमंस टी-20 चैंपियनशिप शुरू, सीजी स्पोर्ट्स, टीम टीसा जीतीं

 

मान्या क्रिकेट एकेडमी पर

अलग रंग में महिला क्रिकेट


 -आईपीएल की तर्ज पर यूपी में पहली बार खेली जा रही है ऐसी प्रतियोगिता


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। मान्या क्रिकेट एकेडमी, आगरा के ग्राउंड पर आज सोमवार को माहौल काफी बदला-बदला था। महिला क्रिकेट एक उत्सव के रूप में रंग जमा रही थी। मान्या वुमंस क्रिकेट टी-20 चैंपियनशिप आज धमाल और कमाल के साथ शुरू हो गई। प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही है। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें सीजी स्पोर्ट्स और टीम टीसा ने जीत दर्ज की।
यूपी में अपनी तरह की यह पहली ऑल वुमन फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप है। चार राज्यों की 50 से अधिक बोर्ड ट्राफी प्लेयर इसमें भाग ले रही हैं।

 जॉन मिल्टन टीम सस्ते में आउट,

 सीजी स्पोर्ट्स की आसान जीत 

 सीजी स्पोर्ट्स की खिलाड़ी माधवी को प्लेयर ऑफ द
 मैच प्रदान करते अतिथि गण। ( फोटो  न्यूज़ स्ट्रोक )


आज दिन का पहला मैच जॉन मिल्टन एकादश और सीजी स्पोर्ट्स की टीम के बीच खेला गया। टॉस जॉन मिल्टन ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। हालांकि टीम बेहद सस्ते में आउट हो गई और 20 ओवर के मैच में केवल 64 रन ही बना सकी। तनु ने 22 रनों का योगदान दिया। सीजी स्पोर्ट्स के लिए माधवी, अंजू ने दो-दो विकेट लिये। पूजा राजपूत, भारती और संपदा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीजी स्पोर्ट्स ने आसानी से एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए निकिता ने 16 और संपदा ने 14 रनों का योगदान दिया।
सीजी स्पोर्ट्स का एकमात्र विकेट रन आउट के रूप में गिरा। माधवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।


टीम टीसा जीत में सुमन

मीणा ने जड़ा अर्धशतक

 टीम के साथी खिलाड़ी सुमन मीणा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करती हुईं। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


दूसरा मैच आरसीटी इलेवन और टीम टीसा के मध्य खेला गया। आरसीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 116 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आरसीटी की ओर से शशि बालन  ने शानदार 61 रन रजनी लोधी ने 15 रनों का योगदान दिया। टीम टीसा के लिए सिद्धि ने एक विकेट प्राप्त किया।
 जवाब में टीम टीसा ने निर्धारित विजयी लक्ष्य 18 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के लिए सुमन मीणा ने 50 की शानदार नाबाद पारी खेली। प्रीति चौधरी ने 15 रनों का योगदान दिया। आरसीटी के लिए नेहा ने तीन और  रिद्धिमा ने दो विकेट प्राप्त किए।
शानदार प्रदर्शन के लिए सुमन मीणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 शानदार रहा प्रतियोगिता का शुभारंभ

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के के शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. वीपी सिंह, विनोद बंसल, कमल कपूर, सपन डे रहे। मैचों के दौरानरवि झाला, अभिषेक शर्मा, नैना कालरा, महेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र जैन, राजीव वर्मा, बल्देव भटनागर, परविंदर सिंह, दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, मोहम्मद अखलाक, दिवाकर उपाध्याय, राजेश शर्मा, सिद्धार्थ कालरा, जय वीर सिंह, हरवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे। मैच के अंपायर थे रितेश शर्मा और रोहित।
आयोजन सचिव मनोज कुशवाहा ने बताया कि  कल प्रातः 9:00 बजे से सुखजीवन इलेवन वर्सेस आशीष मसाले वारियर्स के मध्य मैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच एसके साहू एकेडमी और टीम टीसा के मध्य खेला जाएगा।



Post a Comment

0 Comments