Image

आखिर रानी ने क्यों कहा बंटी और बबली हिंदी की सर्वोत्कृष्ट फिल्म

बिटिया रानी को पसंद आ

रही है रानी की यह फिल्म 



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों फूली नहीं समा रहीं। शुक्रवार को उनकी फिल्म 'बंटी और बबली 2' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अभी से सुपरहिट माना जा रहा है। रानी इसे सर्वोत्कृष्ट हिंदी फिल्म मान रही हैं। आखिर क्यों? दरअसल रानी को एक बड़ी समीक्षक मिल गई है। जी हां, इसमें चार चांद इसलिए लग रहे हैं क्योंकि रानी की बिटिया रानी आदिरा को उनकी यह फ़िल्म बहुत पसंद आई। उनकी बेटी ने पहले कभी रानी अभिनीत फिल्म नहीं देखी है। रानी ने कहा, 'फिल्म 'बंटी और बबली 2' कई वजहों से मेरे लिए खास है। इसमें न केवल मुझे विम्मी जैसा किरदार निभाने को मिल रहा है और सैफ के साथ काम करने का मौका मिला है बल्कि मुझे ज्यादा खुशी इस बात की है कि 'बंटी और बबली 2' मेरी पहली फिल्म है, जिसे आदिरा ने देखा और खूब पसंद किया।
रानी ने बताया कि आदिरा 'फिल्म की कॉमेडी को देखकर हंस रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उसे हंसा सकी।' यह एक सर्वोत्कृष्ट हिंदी फिल्म है और मुझे विश्वास है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेगी। उन्होंने कहा, 'बंटी और बबली 2' सभी दर्शकों के लिए, सभी आयु के लोगों के लिए है और यह दुर्लभ है क्योंकि उद्योग इन दिनों ऐसी सार्वभौमिक फिल्में नहीं बना रहा है


Post a Comment

0 Comments