Image

अगर आप क्रिकेटर हैं तो कोच की यह बात आपको भावुक कर देगी

रवि शास्त्री ने अंतिम संदेश में

क्रिकेटर्स को कर दिया गमगीन 

 फोटो साभार...बीसीसीआई टि्वटर 


 

न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली। यह एक कोच का अपने खिलाड़ियों के लिए सिर्फ संदेश भर नहीं है। यह खिलाड़ियों के जेहन में एक कोच द्वारा अपने अनुभव की अंतिम बूँद उड़ेलने की कोशिश है।
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है। ऐसे में ड्रेसिंग रूप में दी गई 70 सेकंड की उनकी अंतिम स्पीच काफी चर्चा में है। इस स्पीच ने सभी खिलाड़ियों को भावुक कर दिया। यह 4 साल का साथ छूटने का दर्द था।
ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री की विदाई के वक्त माहौल गमगीन दिखा। खिलाड़ी अपने हेड को गले से लगाते दिखे। हेड कोच के साथ साथ बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को भी गले से लगाया। गौरतलब है कि रवि शास्त्री के साथ साथ इन दोनों का भी कार्यकाल टीम इंडिया के लिए खत्म हो गया।
जिस ड्रेसिंग रूम में गर्मी होती थी, वहां फिलहाल नरमी दिखी। अपने कोच के प्रति खिलाड़ियों का मन भारी-भारी दिखा। हालांकि, रवि शास्त्री यूं ही नहीं चले गए बल्कि जाने से पहले '70 सेकेंड' का एक संदेश भी देकर गए।
रवि शास्त्री ने '70 सेकेंड' के अपने संदेश से टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जाते जाते भी जोश भरने का काम किया। इस संदेश के जरिए उन्होंने उन्हें उनकी उपलब्धियां गिनाईं। उन माहौल को याद दिलाया, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों ने झंडे गाड़े थे। उन टीमों की गिनती कराई जिनके खिलाफ भारत पहले कभी जीता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि ये मत देखो कि क्या पाया. ये देखो कि किन हालातों में, किन किन कठिनाइयों से पार करते हुए तुमने वो पाया है।
अपने 70 सेकेंड के भाषण में रवि शास्त्री ने ये तो कहा कि उन्हें ICC खिताब नहीं जीत पाने का मलाल रहेगा. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि इस टीम पर उन्हें पूरा भरोसा है. ये टीम मौका भुनाएगी। अनुभव से खिलाड़ी सीखेंगे और बाजी मारेंगे।

Post a Comment

0 Comments