Image

कौशल शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से रॉयल हायसन की शानदार जीत

नाइट चैलेंज क्रिकेट कप में

इनकम टैक्स से जीता मैच


- विजेता टीम से जनार्दन राणा और गौरव शर्मा का भी शानदार प्रदर्शन


 मैन ऑफ द मैच कौशल शर्मा को पुरस्कार प्रदान करते डॉ. वीपी सिंह और अनीस राजपूत। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। नाइट चैलेंजर क्रिकेट कप में बुधवार रात कौशल शर्मा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत रॉयल हायसन ने आईटी राइनोस ( इनकम टैक्स) की टीम को 74 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच अवंती बाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम मघटई, आगरा पर दूधिया रोशनी में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल हायसन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए जनार्दन राणा ने 46 गेंदों में 62 रन बनाए। इसमें 8 चौके शामिल रहे। कौशल शर्मा ने 30 गेंदों में आठ चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली। गौरव शर्मा ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। इसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। आईटी राइनोस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन ने 37 रन पर चार विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटी राइनोस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। टीम के लिए नीतीश जैसवाल  ने 26 रन और संजीव कुमार ने 23 रन बनाए। विजेता रॉयल हायसन की ओर से कौशल शर्मा ने 3 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कौशल शर्मा को डॉ. वीपी सिंह और अनीस राजपूत ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आयकर अधिकारी वरुण कुमार सरकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments