अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप
में खेला गया एक रोमांचक मैच
सत्या कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर। साथ हैं केशव अग्रवाल। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के चौथे दिन मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा और आरआर क्रिकेट एकेडमी फ़िरोज़ाबाद के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया जो टाई रहा। दोनों ही टीमों की पारी 155 रन पर समाप्त हुई। इसके चलते दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया।
दयालबाग, आगरा स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी पर शुक्रवार को आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद और मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा आमने-सामने थीं। टॉस फिरोजाबाद की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम 45 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए हर्ष ने 81 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल हैं। सकुल शाक्य ने 74 गेंद में 39 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्या कुमार ने 21 रन देकर और ऋषभ सिंह ने 27 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में विजई लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी की टीम भी 39.4 ओवर में 155 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से कुलदीप सिंह ने 70 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली। आरआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से विष्णु कांत यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्या कुमार को पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने प्रदान किया। मैच में अंपायर थे असीम पाल (बाबुल )। मैच के दौरान समाजसेवी आशुतोष वार्ष्णेय, केशव अग्रवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।
0 Comments