कानपुर टेस्ट के लिये अजिंक्य
रहाणे बनाए गए टीम कप्तान
न्यूज़ स्ट्रोक
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिये लौट आयेंगे।
सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। नव नियुक्त टी-20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार आराम दिया गया है।
ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है, जबकि बैकअप विकेटकीपर के तौर पर कएस भरत ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। मोहम्मद शमी को भी टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि टी-20 सीरीज से आराम मिलने के बाद रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे।
श्रेयस अय्यर को पहली बार मौका,
जयंत की पांच साल बाद वापसी
बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के लिए लगभग पांच साल बाद जयंद यादव को टीम में मौका दिया है। जयंत ने अपनी आखिरी सीरीज साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इंजरी के कारण टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाली प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में मौका में दिया गया है।
कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडियाः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर ), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
0 Comments