मान्या वुमंस क्रिकेट
चैंपियनशिप में टीम
टीसा की आसान जीत
मुकेश उपाध्याय ( न्यूज़ स्ट्रोक )
आगरा। आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही मान्या वुमंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र सुखजीवन इलेवन टीम की खिलाड़ी अनीता लोधी का शानदार शतक रहा। वहीं एक अन्य मैच में टीम टीसा ने एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से बेहद आसान जीत दर्ज की। टीम टीसा की यह लगातार दूसरी जीत थी।
मान्या क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच सुखजीवन इलेवन और आशीष वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस सुखजीवन इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुखजीवन इलेवन के लिए अनीता लोधी ने शानदार शतक (104 रन नाबाद) बनाया। आरुषी चौधरी ने 25, अंशु तिवारी ने 16, ज्ञान भारती ने 15 रनों का योगदान दिया। आशीष वारियर्स की ओर से मोनिका ने दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीष वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 95 रन ही बना बना सकी और 90 रन से मैच हार गई। सुखजीवन इलेवन की ओर से सुप्रिया अरेला और सुष्मिता नेगी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। शानदार प्रदर्शन के लिए अनीता लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आगरा के सीनियर क्रिकेटर अजय कदम और मास्टर हॉकी आगरा के प्रेसिडेंट राजीव सोई ने प्रदान किया।
अनीता लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते अजय कदम और राजीव सोई। साथ हैं मनोज कुशवाह, दयाशंकर राजपूत एवं अन्य। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक |
दिन का दूसरा मुकाबला एसके साहू क्रिकेट एकेडमी और टीम टीसा के मध्य खेला गया। इसमें टीम टीसा ने 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एसके साहू एकेडमी की टीम महज 45 रन पर ढेर हो गई। सुरभि सिंह ने 15 और संजना ने 12 रन बनाए। टीम टीसा की गेंदबाज रितु शर्मा ने तीन, सिद्धि और पूजा ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी करते हुए टीम टीसा की बैटर प्रिंसी ने 18 रन नाबाद बनाए। रितु शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, जिनको पुरस्कार बीसीसीआई के लेवल वन अंपायर रितेश शर्मा ने प्रदान किया।
प्लेयर ऑफ द मैच रितु शर्मा को पुरस्कार प्रदान करते रितेश शर्मा, मनोज कुशवाहा एवं अन्य। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक |
मैच में अंपायर रितेश शर्मा और रोहित रहे। कमेंटेटर थे अलंकार गौतम। इस अवसर पर आयोजन सचिव मनोज कुशवाहा दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, मोहम्मद अखलाक, दिवाकर उपाध्याय, राजेश शर्मा, बलदेव भटनागर, सिद्धार्थ कालरा, जयवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments