अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप
में मान्या का शानदार प्रदर्शन
न्यूज़ स्ट्रोक
मैन ऑफ द मैच आर्यन रावत को पुरस्कार प्रदान करते विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रणय छिब्बर। साथ हैं रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में मंगलवार को मान्या क्रिकेट एकेडमी ने आर्यन रावत के बेहतरीन शतक की बदौलत ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को 102 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
दयाल बाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर सुबह टॉस मान्या क्रिकेट एकेडमी के कप्तान सत्या कुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाए। टीम के लिये आर्यन रावत ने 139 गेंदों में 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। लव गर्ग ने 46 गेंदों में 48 और सत्या कुमार ने 41 गेंदों में 31 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से अनुज भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर पांच विकेट लिए। कप्तान करन भारद्वाज ने 19 रन देकर तीन और ध्रुव तोमर ने 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 123 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए करन भारद्वाज ने 77 गेंद पर 62 रन बनाए। ध्रुव तोमर बबलू यादव और गजेंद्र ने 11-11 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से विजय पचौरी ने 24 रन देकर चार विकेट लिये। सत्या कुमार ने दो विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आर्यन रावत को प्रोफेसर प्रणय छिब्बर ने प्रदान किया।
मैच के मुख्य अतिथि शहर के युवा समाजसेवी गौरव बंसल का स्वागत करते अभिजीत ढिल्लन। |
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गौरव बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच के दौरान केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, मधुसूदन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0 Comments