मान्या वुमंस टी-20 क्रिकेट
चैंपियनशिप के तीसरे दिन
चार मुकाबले खेले गए
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। मान्या वुमंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। दो मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर और दो स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर। आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही उत्तर प्रदेश की इस पहली महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही भरपूर आनंद लेते दिख रहे हैं।
सुख जीवन ने दर्ज की आसान जीत
अंशु तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते जेपी नौटियाल, अंकेश वशिष्ठ, बबलू, गौरव चोपड़ा और मनोज कुशवाह। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पहला मैच जॉन मिल्टन और सुखजीवन इलेवन के बीच खेला गया। टॉस सुखजीवन इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 116 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। सुप्रिया पांडे ने 21 रन, अनम राणा ने 20 और अनीता लोधी ने 15 रनों का योगदान दिया। जॉन मिल्टन की ओर से गेंदबाजी करते हुए इशिका ने दो, नेहा, आकांक्षा, शिल्पी और आराध्या ने एक-एक विकेट अपने खाते में जमा किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉन मिल्टन की टीम निर्धारित ओवरों में 49 रन ही बना सकी। टीम के लिए तनु ने 14 और दिव्या ने 11 रनों का योगदान दिया। सुखजीवन इलेवन के लिए अंशु तिवारी ने तीन विकेट, अनीता लोधी और दिशा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अंशु तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
एनसीआर वुमन टीसा पर रहीं भारी
तनीषा सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पुरस्कार प्रदान करते आयोजन सचिव मनोज कुशवाह संग अतिथिगण |
मान्या क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर ही दूसरे मैच में एनसीआर वुमन ने टीम टीसा को हराया। टॉस एनसीआर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एनसीआर की टीम 20 ओवर में 95 रन ही बना सकी। तनीषा सिंह ने 28 रन, शिखा ने 20 रनों का योगदान दिया। टीम टीसा के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रितु शर्मा ने तीन और रिद्धि ने दो विकेट प्राप्त किए।
हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम टीसा 96 रन के विजई लक्ष्य के सामने केवल 79 रन बना सकी। शीना ने 30 रन, सुमन मीणा ने 17 रनों का योगदान दिया।
एनसीआर वुमंस की ओर से तनीषा सिंह ने 3 विकेट और खुशी त्यागी ने 2 विकेट प्राप्त किए। तनीषा सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
सीजी स्पोर्ट्स के नाम एकतरफा जीत
वहीं स्टार नेक्स्ट के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में सीजी स्पोर्ट्स ने आशीष वॉरियर्स को 10 विकेट से हराया।
आशीष वॉरियर्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 रन ही बना सकी। सीजी स्पोर्ट्स की ओर से माधवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट प्राप्त किए। जवाब में 42 रन का लक्ष्य सीजी एकेडमी ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। टीम के लिए पूजा राजपूत ने 19 रन और संपदा दीक्षित ने 12 रनों का योगदान दिया। माधवी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आरसीटी ने साहू इलेवन को हराया
इसी मैदान पर दूसरे मुकाबले में आरसीटी इलेवन ने एसके साहू एकेडमी को 90 रन से हराया। आरसीटी ने निर्धारित 20 ओवर में रजनी लोधी के शानदार 77 रन की बदौलत 164 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। नेहा भार्गव ने 20 और कात्यानी ने 23 रनों का योगदान दिया। जवाब में एसके साहू क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 74 रन ही बना सकी।
टीम के लिए सुरभि ने 20 रनों का योगदान दिया। आरसीटी की ओर से दिशा दुबे ने दो विकेट प्राप्त किए।रजनी लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि मैच के अंपायर रितेश शर्मा और रोहित रहे। कमेंटेटर थे अलंकार गौतम। मैच के दौरान दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, मोहम्मद अखलाक, दिवाकर उपाध्याय, राजेश शर्मा, बलदेव भटनागर, सिद्धार्थ कालरा, जयवीर सिंह और हरवीर सिंह उपस्थित रहे।
0 Comments