Image

कार्तिक शर्मा का नाबाद शतक, गोयंका चाहर एकेडमी फाइनल में

 खिताबी मुकाबला अब कल

 होगा स्टार नेक्स्ट टीम संग 

- अंडर-16 कप के दूसरे सेमीफाइनल में 2 शतक,
 कॉस्मॉस के अमित ने बनाए 130 रन
 

 मैन ऑफ द मैच कार्तिक शर्मा को पुरस्कार प्रदान करते वरिष्ठ खेल आयोजक मोहम्मद सद्दीक। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे, तृतीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वनडे कॉस्मॉस क्रिकेट कप का दूसरा सेमीफाइनल जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया है। फाइनल में अब उनकी भिड़ंत कल स्टार नेक्स्ट टीम से होगी।
बुधवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में गोयंका चाहर क्रिकेट अकादमी ने कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर  कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये। अमित गर्ग ने 109 गेंदों में 13 चौकों व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन बनाए। निकुंज बंसल ने 36 व अमन वर्मा ने 30 रन बनाये। गोयंका चाहर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु उपाध्याय ने चार, दिव्यांशु मीतवार ने 3 विकेट लिये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 36.1 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर मैच जीत लिया। गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी के लिए कार्तिक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 10 चौकों व 12 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रनों की पारी खेली। मनोज रेनिया ने 48 व यश धाकरे ने 22 रन बनाये। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के मयंक शर्मा व निकुंज बंसल ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक शर्मा को मोहम्मद सद्दीक ने प्रदान किया।,
मैच के दौरान आशुतोष वर्ष्णेय, फिरोज खान, द्रवित शर्मा, प्रशांत सिकरवार आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments