द्रविड़ ने जिंदा की पुरानी परंपरा, कैप देने गावस्कर को बुलाया

टेस्ट में डेब्यू करने वाले

श्रेयस को सनी ने दी कैप


- रिकी पोंटिंग और दिनेश कार्तिक ने की तारीफ 

 मैच शुरू होने से पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के साथ श्रेयस अय्यर। ( फोटो बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से साभार )


कानपुर। टीम इंडिया की तरफ से आज यानी गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिला। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को भारत की 'टेस्ट कैप' सौंपी और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए मोटिवेट किया। इस दौरान गावस्कर ने श्रेयस को कुछ टिप्स दिए, जिन्हें इस युवा बल्लेबाज ने ध्यान से सुना और फिर कैप को चूम लिया। 
श्रेयस भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले 303वें क्रिकेटर बने। इस तरह से मुख्य कोच राहुल द्रविड़  ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नये खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित कैप दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जिंदा कर दिया। द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिए बुलाया था। इससे पहले टी-20 सीरीज के दौरान द्रविड़ ने हर्षल पटेल को राष्ट्रीय टीम की कैप प्रदान करने के लिए सीमित ओवरों के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक अजित अगरकर को बुलाया था।

देखें वीडियो 

श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू को लेकर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी काफी खुश हैं। रिकी पोंटिंग ने अय्यर को डेब्यू कैप मिलने पर खुशी जताई है और उनके लिए खास संदेश दिया है। रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर अय्यर के डेब्यू कैप मिलने पर कहा कि पिछले कुछ सालों में तुम्हारे किए गए सभी कामों को देखने के बाद तुम इसके योग्य हो और यह तुम्हारी शुरूआत है। श्रेयस अय्यर तुम पर गर्व है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर पहली बार भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और श्रेयस इसी टीम का हिस्सा है।
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रेयस अय्यर वास्तव में भाग्यशाली हैं कि उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप प्राप्त की। कार्तिक ने ट्वीट किया, श्रेयस अय्यर आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं, क्योंकि आपको भारत के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक से यह अद्भुत सम्मान प्राप्त हो रहा है। आपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कड़ी मेहनत की है। आपका टेस्ट करियर भी शानदार हो। अच्छा करिए।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से राष्ट्रीय कैप हासिल करने की परंपरा रही है. इसके तहत शेन वॉर्न, मार्क वॉ, मार्क टेलर, एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज नए खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की बैगी ग्रीन टोपी देते थे। भारत में भी पहले ऐसी परंपरा थी लेकिन पिछले कुछ समय से कप्तान या कोई सीनियर खिलाड़ी या सहयोगी स्टॉफ का सदस्य ही पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को कैप सौंपता था।

Post a Comment

0 Comments