मानव का शतक, स्टार्लेट्स ने रोमांचक मैच तीन रन से जीता

अंडर-19 क्रिकेट कप में दी 

सियाराम एकेडमी को मात

 स्टार्लेट्स के खिलाड़ी मानव को मैन ऑफ द मैच
पुरस्कार प्रदान करते समाजसेवी इंद्रजीत सिंह और
क्रिकेटर कुशवीर सिंह। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को अंतिम ओवर तक चले एक रोमांचक मैच में स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी को तीन रन से हरा दिया।
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी दयालबाग के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट खोकर 234 रन बनाए। टीम के लिए मानव ने 135 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। रुद्र ने 65 गेंद में 51 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं। लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से अरमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। सचिन यादव गोविंद और धर्मेंद्र गुर्जर, तीनों ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की टीम 45 ओवर में छह विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी और तीन रन से मैच हार गई। टीम के लिए सचिन यादव ने 80 गेंद में 70 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं। डोले ने 66 गेंद में 64 और अरमान ने 65 गेंद में 50 रन बनाए। स्टार्लेट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप शर्मा ने तीन और मधुर तिवारी ने दो विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मानव को समाजसेवी इंद्रजीत सिंह और क्रिकेटर कुशवीर सिंह ने प्रदान किया ने प्रदान किया। इस मौके पर समाजसेवी मनजीत सिंह, केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments