मान सिंह अंडर-16 क्रिकेट
कप में रोचक मुकाबले जारी
मनीष चौहान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करते हुए |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। पं.मान सिंह तिवारी स्मृति अंडर-16 क्रिकेट कप का तीसरा मुक़ाबला शुक्रवार को विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी को 53 रन से हराकर जीता।
रोहता स्थित सूरजभान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्प्रिंगडेल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अवस्थी एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए। तुषार चौधरी ने 52, मनीष चाहर ने 43 और शुभम शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया। वहीं स्प्रिंगडेल एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए किशन यादव ने तीन, मनोज राजपूत और अर्जुन अग्रवाल ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगडेल एकेडमी की टीम 37.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। अवस्थी एकेडमी की तरफ गेंदबाजी करते हुए मनीष चाहर ने तीन, शुभम शर्मा और अखिल सिकरवार ने 2-2 विकेट लिए। अमित और गगन ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच मनीष चाहर को घोषित किया गया।
मनोज राजपूत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते परवेन्द्र यादव ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
स्प्रिंगडेल ने चाहर एकेडमी को हराया
इससे एक दिन पूर्व खेला गया मैच स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को छह विकेट से हराकर जीता। मैच में स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गोयनका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जीडी गोयनका ने 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। स्प्रिंगडेल की ओर से मनोज ने तीन विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्प्रिंगडेल ने 35.5 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जितेंद्र ने 54, मयंक ने 31, विकास ने 28 और सुमीत ने 26 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच मनोज राजपूत को घोषित किया गया। मैन ऑफ मैच पुरस्कार विजेता टीम के कोच परविंदर यादव ने प्रदान किया।
0 Comments