श्रेयस अय्यर और जडेजा ने संभाली टीम इंडिया की पारी

 डेब्यू टेस्ट में चमके श्रेयस


 कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर मौजूद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा। ( फोटो बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से साभार )


न्यूज़ स्ट्रोक
कानपुर। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं।ग्रीन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (75) और रवींद्र जडेजा (50) अर्धशतक लगाकर, क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। खराब रोशनी के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया।
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला। इससे पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मयंक अग्रवाल को शुरुआत में खोने के बाद शुभमन गिल (52 रन) ने अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला। हालांकि, दूसरे सत्र में गिल, पुजारा और रहाणे के विकेट भारत ने गंवा दिए। 145 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और अय्यर ने नाबाद 113 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाल ली। 
तीसरे सत्र में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए 28 ओवरों में 102 रन टीम के खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज भारत की बढ़ती साझेदारी को तोड़ने में असफल साबित हुई।
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए एक बार फिर बोझ साबित हुए और 88 गेंद के बाद सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा के बल्ले से लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। कप्तान रहाणे भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और 63 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए। अपने डेब्यू टेस्ट में श्रेयस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पहला दिन भारत के नाम किया।रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर से अपने बल्ले से कमाल करते हुए 17वां अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने अब तक 100 गेंदों में 50 रन बनाए हैं जबकि श्रेयस अय्यर ने 136 गेंदों में 75 रन बनाए हैं। 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments