यूपी सहित चार राज्यों की
50 से अधिक बोर्ड ट्राफी
क्रिकेटर्स की रहेगी भागीदारी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। महिला क्रिकेट में ताजनगरी आगरा एक नई पहल करने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चार-चार खिलाड़ी देने वाले आगरा में अब महिला क्रिकेटरों को आईपीएल जैसा टूर्नामेन्ट खेलने को मिलेगा। शहर की मान्या क्रिकेट एकेडमी पर टूर्नामेंट को आयोजित करने की तैयारी पूरी हो गई है।
आगामी 15 नवंबर से मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर देश के चार राज्यों की 50 से अधिक बोर्ड ट्राफी प्लेयर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को मान्या वुमन क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने के लिए पसीना बहाना शुरू करेंगी।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव और वरिष्ठ क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि यूपी में अपनी तरह की पहली ऑल वुमन फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन यादगार होगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में आठ फ्रेंचाइजी प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें सुख जीवन एकादश, जॉन मिल्टन एकादश, टीम टीसा, आरसीसी एकादश, एनसीआर वुमन, आशीष मसाले वॉरियर्स, लखनऊ एकादश और सीजी स्पोर्ट्स अपना दमखम दिखाएंगी।
प्रत्येक टीम में 14 महिला क्रिकेटर होंगी। सभी मुकाबले मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जाएंगे। रंगीन किट, काली साइटस्क्रीन और सफेद गेंद के साथ खिलाड़ी मैच में उतरेंगे। एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। मैदान को आईपीएल की तर्ज पर सजाया जाएगा।
यूट्यूब चैनल पर होगा सीधा प्रसारण
यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दिया जाएगा। माइक पर कमेंट्री के साथ-साथ ओवरों के बीच आईपीएल की तरह म्यूजिक बजेगा। यूपीसीए के अंपायर मैचों में निर्णय देंगे।
आगरा की 30 क्रिकेटर करेंगी प्रतिभाग
चैम्पियनशिप में आगरा की 30 क्रिकेटर प्रतिभाग करेंगी। इसके साथ ही राजस्थान, दिल्ली, पंजाब की मिलाकर 50 से अधिक बोर्ड ट्राफी प्लेयर चैम्पियनशिप का हिस्सा बनेंगी। मैचों के दौरान फ्रेंचाइजी मालिक भी मौजूद रहेंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला का कहना है कि महिला क्रिकेटरों का आईपीएल फॉर्मेट के टूर्नामेंट से निश्चित रूप से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देगा।
0 Comments