-संस्था सत्यमेव जयते ने भी शहर में घोंसला वितरण की मुहिम चलाने की घोषणा की
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोक स्वर द्वारा राकेश नारंग के दयाल बाग स्थित निर्वना फार्म हाउस, पोइया घाट पर घोंसला वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज भी पूरे शहर में पर्यावरण और शुद्ध हवा के दृष्टिकोण से दयालबाग क्षेत्र नंबर एक माना जाता है। राजीव गुप्ता के नेतृत्व में लोक स्वर संस्था ने इस वातावरण में पक्षियों को और अधिक आकर्षित करने के लिए यह कार्यक्रम किया।
गौरतलब है कि लोक स्वर संस्था द्वारा लंबे समय से घोंसला वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि हर घर में गोरैया आए और उसकी मधुर आवाज पहले की तरह घरों में गूंजे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था सत्यमेव जयते के रवि बंसल मौजूद रहे। रवि बंसल ने टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजेंद्र बघेल को एक घोंसला देकर इस घोंसला वितरण का शुभारंभ किया। क्षेत्र के 12 लोगों ने घोंसला प्राप्त किया और लोक स्वर की मुहिम की प्रशंसा की।
इस अवसर पर राकेश नारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्षी ही मनुष्य को एक जीवन देते हैं। पक्षियों की मधुर आवाज हमारी मानसिक परेशानी दूर करने में सहायक होती है। यही नहीं, पक्षियों के कारण हमारी जमीन भी उपजाऊ बनती है। उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं कि लोक स्वर संस्था ने हमारी अपील पर इस क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्य अतिथि रवि बंसल ने कहा कि 'सत्यमेव जयते' भी शहर में पक्षियों की कम होती संख्या के लिए चिंतित है। लोक स्वर संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता से निमंत्रण मिलने पर इस कार्यक्रम में शरीक होने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। बड़ा ही सुखद अनुभव हो रहा है। हम शहर में जल्दी ही पक्षियों को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू करेंगे ताकि जल्द जलवायु, वातावरण और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमें एक स्वस्थ वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में शिवाज नारंग ने मौजूद सभी पक्षी प्रेमियों का आभार जताया। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में फार्म हाउस के सहयोगी विनोद सचिन और मानिकचंद बघेल का बड़ा सहयोग रहा।
0 Comments