अश्विन मैन ऑफ द सीरीज,
मयंक मैन ऑफ द मैच बने
👉न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती
👉टेस्ट मैच के चौथे दिन ही आज 372 रन से जीता मैच
टीम इंडिया के खिलाड़ी विनर ट्रॉफी के साथ। ( फोटो बीसीसीआई टि्वटर से साभार )
न्यूज़ स्ट्रोक
मुंबई । भारत ने न्यूजीलैंड को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गाये सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन 372 रन के बड़े अंतर से हराकर तू टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। घरेलू सरजमी पर भारत के लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज विजय है।
CHAMPIONS 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
This is #TeamIndia's 14th consecutive Test series win at home.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/FtKIKVCzt8
गौरतलब है कि दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी। इससे न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जवाब में न्यूजीलैंड 167 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया। मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच और आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
टीम इंडिया शुरू से ही हावी रही। पहली पारी में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर रोक दिया था। एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे टेस्ट गेंदबाज बने। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।
भारतीय टीम के पहली पारी के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह सबसे कम टेस्ट स्कोर था। आर अश्विन ने चार विकेट, मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट, अक्षर पटेल ने दो विकेट और जयंत यादव ने एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया।
तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने फिर 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया। न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने एक बार फिर 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 540 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य का पीठा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई।
भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर पांच साल बाद इतने बड़े लक्ष्य के साथ टेस्ट में 372 रनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 337 रन और 2008 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 320 रन से जीत हासिल की थी।
0 Comments