गणेशरा वॉरियर्स मथुरा को
हराकर टीम सेमीफइनल में
ध्रुव तोमर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच प्रवेश भारद्वाज। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा,17 जनवरी। बाबा राधिका दास अंडर-14 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा की ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने ध्रुव तोमर के तूफानी शतक और द्रोण दुबे की कप्तानी पारी की बदौलत मथुरा की गणेशरा वॉरियर्स को 125 रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है।
मथुरा के गणेशरा क्रिकेट स्टेडियम में जारी टूर्नामेंट्स के इस मैच में आज ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 243 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें ध्रुव तोमर और कप्तान द्रोण दुबे के बीच पहले विकेट के लिए 217 रन की शानदार साझेदारी हुई।
ध्रुव तोमर ने 164 रन की बड़ी तेज तर्रार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में ध्रुव ने 74 गेंद का सामना किया और 24 चौके तथा 05 छक्के लगाए। ध्रुव की पूरी पारी काफ़ी शानदार रही। विपक्षी टीम और उसके कोच ने भी ध्रुव की पारी को सराहा। कप्तान द्रोण दुबे ने 48 रन बनाए। जवाब में गणेशरा वॉरियर्स की टीम बड़े स्कोर के दबाव का सामना नहीं कर सकी। पूरी टीम 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से द्रोण दुबे ने तीन, ध्रुव तोमर, आर्यन दुबे और कृशांत ने दो -दो विकेट लिए। धीरज को एक विकेट मिला।
शानदार शतक के लिए ध्रुव तोमर को मन ऑफ द मैच घोषित किया गया। धुव को पुरस्कार ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच प्रवेश भारद्वाज ने प्रदान किया।
0 Comments