Image

चौ. बाबूलाल, धर्मपाल सिंह और विनोद बंसल ने पर्चे दाखिल किए




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 जनवरी। प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये जिले में शुरू हो चुकी नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों समेत कुल 6 लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं दो दर्जन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
पहली बार जिले की सभी नौ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में हो रही है। आज सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने वालों में आगरा उत्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद बंसल, एत्मादपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह, फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल और बाह सीट से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा प्रमुख रहे। इसके आलावा आगरा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरुणकान्त कठेरिया और आगरा छावनी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आकाश सोनी शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगी।
भाजपा प्रत्याशी डा. धर्मपाल सिंह और चौधरी बाबूलाल ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। प्रारूप 26 और पार्टी का बी फॉर्म अभी तक जमा नहीं किया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ-साथ दर्जन लोगों ने सीटों के लिए नामांकन पत्र खरीदे। इनमें एत्मादपुर सीट के लिए तीन, आगरा छावनी (सुरक्षित) सीट के लिए तीन, आगरा दक्षिण सीट के लिए चार, आगरा उत्तर सीट के लिए दो, आगरा ग्रामीण (अ.जा.) सीट के लिए एक, फतेहपुरसीकरी सीट के लिए तीन, खेरागढ़ सीट के लिए एक, फतेहाबाद सीट के लिए दो और बाह सीट के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किये।


Post a Comment

0 Comments