✌ मथुरा में खेले जा रहे टूर्नामेंट में हाथरस क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी आगरा ने मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-14 राधिका दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हाथरस क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस ताज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और हाथरस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हाथरस क्रिकेट एकेडमी ने अपने सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। टीम के लिए सुमित चौधरी ने 28 रन, अर्चित पाठक ने 29 और युवराज सिंह ने 13 रन बनाए।
ताज की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धीरज रघुवंशी ने चार विकेट लिए। नमन ने दो और कप्तान द्रोण दुबे ने एक विकेट लिया।
जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताज क्रिकेट एकेडमी ने महज एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। द्रोण दुबे ने बेहतरीन (नाबाद 63 )अर्धशतक बनाया। सुमित वशिष्ठ ने 22 रन बनाए।
धीरज रघुवंशी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। धीरज को पुरस्कार ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच प्रवेश भारद्वाज ने प्रदान किया
0 Comments