Image

रवि यादव का शतक, पिपर्स कैफे ने दी 309 रन बनाने की चुनौती

 

 शतक बनाने के बाद दर्शकों और अपने साथी खिलाड़ियों का अभिवादन करते मध्यप्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी रवि यादव ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )।


-सक्षम डावर मेमोरियल मल्टीडेज  क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

- पहले दिन तीन रणजी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में क्या प्रतिभाग 



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 जनवरी। मध्यप्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी रवि यादव के बेहतरीन शतक और अमन चौधरी के अर्धशतक की बदौलत पिपर्स कैफ़े टीम ने सक्षम डावर मेमोरियल मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन अपनी पारी नौ विकेट पर 308 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके जवाब में श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर आज से शुरू हुए सक्षम डावर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दो दिवसीय मैच में  टॉस पिपर्स कैफे टीम के कप्तान रवि यादव ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 72 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। रवि यादव ने 81 गेंद में 107 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए। अमन चौधरी ने 79 गेंद में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। रेलवे के रणजी खिलाड़ी अक्षत पांडे ने 27, दीपक राजपूत ने 24 और नदीम अहमद ने 23 रन का योगदान दिया।
श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्पर्श से जैन ने चार और धर्मेंद्र गुर्जर ने दो विकेट लिए। रेलवे के रणजी खिलाड़ी और टीम के कप्तान राहुल शर्मा ने एक विकेट लिया।
इसके जवाब में श्रीनाथ ओर्नामेंट्स टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे। धर्मेंद्र गुर्जर 15 रन पर और राज सिंह छह बनाकर नाबाद थे। शिवेंद्र तोमर 02 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन के परफॉर्मर ऑफ द डे रवि यादव रहे।
इस अवसर पर केशव अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, इदेश गोयल, देवेश जैसवाल, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments