कोहरे के चलते 500 ट्रेन रद्द, दर्जनभर ट्रेन चल रहीं लेट



नई दिल्ली, 24 जनवरी। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। जी हां...उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के साथ कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी जारी है। मौसम की वजह से देश में रेल सेवा प्रभावित होती नजर आ रही है। सुबह के समय घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण आज सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 13 ट्रेनें लेट रहीं, वहीं 500 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
कई ट्रेनें एक से चार घण्टे तक देरी से चल रही हैं। देश के कई क्षेत्रों में कोहरे का आलम ये है कि हर रोज कम विजिविलिटी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। कई इलाकों में तो विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रह गई। उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भी बारिश भी पड़ रही है। इसका प्रभाव भी ट्रेनों पर पड़ रहा है। आज दिल्ली पहुंचने वाली 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली पहुंचने  वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
उत्तर रेलवे के अनुसार आज घने के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, अम्बेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबसे अधिक अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 घण्टे लेट रही। प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुज्जफरपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस, गाजीपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस दो घण्टे की देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 25 तारीख तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही इन राज्यों का न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है।
कोहरे के चलते रेलवे ने देशभर में 500 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है जिनमें से 24 ट्रेनों को आंशिकतौर पर रद्द किया गया है।

Post a Comment

0 Comments