राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती: ताजनगरी में गूंजेगा नए साल में ताक़त का तराना


👍आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में 2 से 5 जनवरी तक होगी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप

न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा, 29 दिसंबर, 2025। नए साल में नई उमंग और नए जोश के साथ ताजनगरी आगरा ताकत और जोश भरे  खेल आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में 2 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपनी भुजाओं की ताक़त, तकनीक की धार और खेल भावना की मिसाल पेश करेंगे।
खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की इस पहल की औपचारिक घोषणा 29 दिसंबर 2025 को आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से की गई। इस अवसर को और भी विशेष बनाते हुए आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा माँ साधना शर्मा की पुण्य स्मृति में चल वैजन्ती ट्रॉफी का शुभारम्भ किया गया।
ट्रॉफी का अनावरण संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रिचा शर्मा ने किया। यह ट्रॉफी हर वर्ष होने वाली राज्य पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रदान की जाएगी, जबकि लगातार तीन वर्ष विजेता रहने वाली टीम को मां साधना ट्रॉफी स्थायी रूप से प्रदान की जाएगी।
प्रेस वार्ता में भारतीय पंजा कुश्ती संघ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. बी.पी. सिंह ने कहा कि “नववर्ष की शुरुआत ताजनगरी में पंजों की ज़ोरदार आज़माइश से होगी। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को मंच देगी, बल्कि खेल संस्कृति को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, युवा सीनियर, मास्टर, ग्रांड मास्टर एवं दिव्यांगजन वर्गों में आयोजित होगी। हर वर्ग में अलग-अलग आयु और भार वर्ग निर्धारित हैं। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के साथ महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए पृथक वर्ग रहेंगे।
इस मौके पर आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रिचा शर्मा, आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष  देवराज शर्मा, भारतीय पंजा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. बी.पी. सिंह, शंकर देव तिवारी, उमा फौजदार, अरुण कुमार सिंह, बबीता पाठक, के.एस. शर्मा, रीता बोस, वीना शर्मा, असलम खान, दलवीर सिंह चाहर, रिपुंजय रावत, शंशांक पाण्डेय, शिवम सिंह, सुनील शर्मा, रूपेश अग्रवाल, राहुल सिंह, रोहित कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव श्री दीपक उपाध्याय ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए केवल मुकाबला नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और जीत के जज़्बे का उत्सव होगी—जहाँ हर पंजा, हौसले की कहानी कहेगा।

Post a Comment

0 Comments