बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन

ऑस्ट्रेलिया का 44 साल का

सूखा खत्म कर बनी चैंपियन

 विजेता ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी। फोटो  (ऑस्ट्रेलिया ओपन के ट्विटर हैंडल से साभार)


मेलबर्न, 29 जनवरी । दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर एश्ले बार्टी ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन जीत लिया है। मेजबान देश की इस खिलाड़ी ने महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया।
इसी के साथ  एश्ले ने इतिहास रच दिया है। एश्ले बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले क्रिस ओ'नील ने आखिरी बार यह खिताब जीता था। बार्टी ने एकतरफा दबदबा बनाते हुए लगातार दो सेट जीतकर खिताब को अपने नाम कर लिया। बार्टी ने पहला सेट 6-3 से जीता था, मगर दूसरे सेट में वह 1-5 से पिछड़ रही थी। बार्टी ने इसके बाद लाजवाब वापसी करते हुए पहले 6-6 से बराबरी की और मैच को टाई ब्रेकर में लेकर गई और फिर वहां 7-2 से  डेनियल कॉलिंस को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम किया। बार्टी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। 
इससे पहले बार्टी को 2020 में सेमीफाइनल में सोफिया केनिन से हार का सामना करना पड़ा था। बार्टी का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पूर्व उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन और 2021 में विंबलडन खिताब जीता था।

 

पूर्व क्रिकेटर हैं एश्ले बार्टी 

2014 के यूएस ओपन में हारने के बाद एश्ले बार्टी ने घोषणा कि वह प्रोफेशनल टेनिस से ब्रेक ले रहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो एक सामान्य टीनएजर की तरह जीना चाहती हैं। 2015 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया हालांकि तब उन्हें इसका बिलकुल अनुभव नहीं था। एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में भी उतर चुकी हैं। वह ब्रिस्बेन हीट की आरे से खेलती थीं. हालांकि 9 मैच में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं। 39 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा था।
इसके बाद उन्होंने 2017 में वापसी की। दो साल बाद 2019 की शुरुआत में बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दुनिया की तीन टॉप 15 रैंक खिलाड़ियों को मात दी। जिसमें दुनिया की तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप भी शामिल थीं। इसके बाद बार्टी ने पहले ग्रैंड स्लैम के तौर पर फ्रेंच ओपन जीता।


Post a Comment

0 Comments