आप मुझे समर्थन दो, मैं आपको खंडपीठ दूंगा: विनोद बंसल

दीवानी में जनसंपर्क के दौरान

विनोद बंसल ने किया वादा


 अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान दीवानी में वकीलों से मुलाकात करते आगरा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद बंसल।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 जनवरी । उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और समाजसेवी विनोद बंसल का शनिवार को दीवानी में जनसंपर्क रहा। अधिवक्ता हेल्प एसोसिएशन और यूनाइटेड एडवोकेट एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विनोद बंसल का स्वागत किया।  अधिवक्ता हेल्प एसोसिएशन के संस्थापक नरेश कुमार गुप्ता ने दीवानी परिसर में उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद बंसल को वोट देने की अपील की। 
 इस अवसर पर विनोद बंसल ने कहा कि आगरा में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री होते हुए भी जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार खंडपीठ के रूप में अब तक आगरा को उसका हक नहीं मिला है। अगर मुझे आप लोगों ने विधायक बनाया तो मैं आगरा को उसका ये हक दिला कर रहूंगा। 
नितिन अग्रवाल, दिनेश त्यागी, विनोद खन्ना, सुनील दुबे, रामदत्त दिवाकर, संदीप धामा, अरुण शर्मा, कविता, अनुराग शर्मा, सुरेश कुशवाह, सन्तोष दीक्षित, शिवम गुप्ता, कुलदीप,  शगुफ्ता ने विनोद बंसल का समर्थन किया।
इस दौरान रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, आरएस मौर्या, हरिदत्त शर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, एसके समाधिया, मोहित बंसल, अनिल राणा, अमित लवानिया, राजीव अग्रवाल, अचल शर्मा, हितेश गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments