नडाल ऐतिहासिक जीत से एक कदम दूर, पहुंचे फाइनल में



ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतते ही

21 ग्रैंड स्लैम होंगे पॉकेट में 



मेलबर्न, 28 जनवरी। दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। नडाल अब 21वां रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से महज एक कदम दूर रह गए हैं।
 साल के पहले ग्रैंड स्लैम में आज नडाल ने पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बैरेटिनी को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। फाइनल में नडाल का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और रूस के डेनिल मेदवेदेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। राफेल नडाल छठवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का फाइनल खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे।

नडाल ने केवल एक बार साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। वर्ष 2019 में राफेल नडाल को नोवाक जोकोविच के हाथों फाइनल में हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में ना रोजर फेडरर खेले और ना जोकोविच।

Post a Comment

0 Comments