एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

 स्कूल में ध्वजारोहण करते प्रबंधक देवजीत घोष। दूसरे चित्र में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि। साथ है स्कूल की प्रधानाचार्य दुर्गेश शर्मा।



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 जनवरी। शहर के प्रसिद्ध एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में 73वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया और बधाई दी गई।
कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में बच्चों के आने पर भले ही रोक चल रही है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी जागरूकता से निभाई। एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कालेज में 26 जनवरी को कालेज  प्रबन्धक देवजीत घोष और प्रधानाचार्या दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कालेज की शिक्षिकाओं ने भी उपस्थित रहकर राष्ट्र को नमन किया। प्रबन्धक देवजीत घोष ने विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र त्यागी व भूपेंद्र चौधरी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधानाचार्या दुर्गेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्या दुर्गेश शर्मा ने बताया कि हर साल स्कूल में यह पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। कॉलेज की छात्राएं सांस्कृतिक प्रोग्राम करतीं हैं। इस बार कोरोना के चलते सभी स्टूडेंट्स को शासन की गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल नहीं बुलाया जा सका। हर बच्चे की सेहत भी जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments