युवराज सिंह बने पिता

पत्नी ने बेटे को जन्म दिया

 युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ( फाइल फोटो)


न्यूज़ स्ट्रोक।
नई दिल्ली, 26 जनवरी। धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह पिता बन गए हैं। उनके घर जूनियर युवराज का आगमन हुआ है। पत्नी हेजल कीच ने कल एक बेटे को जन्म दिया। युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी।
युवराज सिंह ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फीड के जरिए खुशखबरी शेयर की। उन्होंने फैंस को बताया कि हेजल कीच ने बेटे को जन्मदिया है। युवी ने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने फैंस से प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की गुजारिश की है। युवराज ने लिखा, हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में छोटे का स्वागत करते हैं. लव, हेजल एंड युवराज।



टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवराज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से साल 2016 में शादी की थी। युवी के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, 'भाई को बहुत मुबारकबाद। मुझे पूरा यकीन है कि आप बेहतरीन पिता साबित होंगे। छोटे को ढेर सारा प्यार, भाभी को सम्मान।

Post a Comment

0 Comments