पीएम की ड्रेस के मायने: सियासत या दिवंगत सीडीएस को श्रद्धांजलि

 गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो डीडी नेशनल से साभार)


 न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 26 जनवरी । आज देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। देश का हर नागरिक गर्व महसूस कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री की वेशभूषा अक्सर चर्चा में रहती है। आज भी ऐसे ही हुआ। अब इस ड्रेस के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं कुछ सियासी बता रहे हैं तो कुछ ऐसे देश भक्ति का रंग दे रहे हैं।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की शॉल और उत्तराखंड की टोपी पहनी। प्रधानमंत्री की टोपी की विशेषता यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और उसमें उत्तराखंड का ही राज्य पुष्प ब्रह्मकमल अंकित है। पीएम हर बार उत्तराखंड में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पूजा के समय इस फूल ब्रह्मकमल का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते हैं। उत्तराखंड व मणिपुर इन दोनों राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए ज्यादातर लोग पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा को इन दोनों राज्यों के लिए संकेत के तौर पर माना जा रहा है।
 हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के सिर पर ब्रह्म निशान वाली काले रंग की उत्तराखंडी टोपी को चुनाव के साथ ही दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर भी देखा जा रहा है। बिपिन रावत पीएम मोदी के काफी करीब माने जाते थे। उनका देश को हिला देने वाले हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।
रावत को उत्तराखंड की अपनी पहाड़ी टोपी खासतौर पर पसंद थी। निजी कार्यक्रमों में वह उत्तराखंडी टोपी पहने नजर आते थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक कार्यक्रम में वह उसे पहने हुए नजर आए थे।



उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।'

 

Post a Comment

0 Comments