पंकज मिश्रा |
फिरोजाबाद सीट पर बबलू
की जगह साजिया को टिकट
न्यूज़ स्ट्रोक
फिरोजाबाद, 28 जनवरी । बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की सभी 59 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। फिरोजाबाद और सिरसागंज सीट के लिये घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया गया है।
पार्टी की ओर से 27 जनवरी को 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, उनमें से दो सीटों पर बदलाव किया गया है, जबकि शेष छह सीटों के भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
बसपा ने फिरोजाबाद सीट के लिए पहले बबलू कुमार राठौर को प्रत्याशी बनाया था, अब उनकी जगह पर साजिया हसन को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी जिले की सिरसागंज सीट के लिए पहले डा. राघवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था, अब पंकज मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
सिरसागंज सीट पर पंकज मिश्रा के आने से आप मुकाबला रोचक बनने की संभावना है। भाजपा ने यहां हरिओम यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। हरिओम यादव यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक हैं। समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और सिरसागंज से टिकट हासिल कर ली। पंकज मिश्रा का जाना पहचाना नाम है।
फर्रुखाबाद की अमृतपुर से अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुशवाहा तो भोजपुर विधानसभा सीट से आलोक वर्मा बीएसपी के प्रत्याशी होंगे।
1 Comments
Okbahutachathanku
ReplyDelete