Image

क्रिकेट: गायत्री देवी ने मिल्टन पब्लिक स्कूल को बुरी तरह रौंदा, टीसा ने बोस्टन स्कूल को हराया

 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अरुण जैन ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक)


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। विद्या शंकर शर्मा मेमोरियल अंडर-19 स्कूल चैंपियंस क्रिकेट लीग ( विंटर कप ) में आज मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में गायत्री देवी इंटर कॉलेज ने मिल्टन पब्लिक स्कूल को 128 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। दूसरे मैच में द इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा ) ने बोस्टन पब्लिक स्कूल को 6 विकेट से हराया।

मिल्टन पब्लिक स्कूल की शर्मनाक हार

स्टार नेक्स्ट क्रिकेट मैदान पर दिन के पहले मुकाबले में गायत्री देवी इंटर कॉलेज और मिल्टन पब्लिक स्कूल आमने-सामने थे। गायत्री देवी इंटर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रतीक परमार ने सर्वाधिक 44 रन, ऋतुराज राणा ने 36, विकास चौरसिया ने 36 और अंकित राजोरिया ने 13 रन का योगदान दिया। मिल्टन पब्लिक की ओर से अनंत सक्सेना ने तीन, पीयूष व जतिन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिल्टन पब्लिक की टीम के बल्लेबाज गायत्री देवी इंटर कॉलेज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह 15.2 ओवर में 54 रन पर ही ढह गई। मिल्टन की ओर से गौरव बघेल ने 13 सर्वाधिक रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
गायत्री की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक गौतम ने पांच, रुद्र प्रताप ने दो और विकास चौरसिया ने एक विकेट लिया। गायत्री देवी इंटर कॉलेज ने 128 रन के बड़े अंतर से यह जीत हासिल की। विजेता टीम के अभिषेक गौतम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टीसा की आसान जीत

दिन का दूसरा मैच बोस्टन पब्लिक स्कूल और द इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा) के मध्य हुआ। टीसा ने टॉस जीतकर पहले बोस्टन पब्लिक स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यह फैसला टीसा के हक में गया। बोस्टन पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। गौरव राजपूत ने सर्वाधिक 25, अनुज सविता ने 15, अनिरुद्ध शर्मा ने 14 रनों का योगदान दिया। टीसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक राजपूत ने पांच, विश्वास विजय ने दो, प्रशांत हिमांशु और शशांक ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसा की टीम ने 13.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दीपक राजपूत ने सर्वाधिक नाबाद 34 व बबलू ने 18 रनों का योगदान दिया। बोस्टन की ओर से योगेश, गौरव, अनुज व विशाल ने एक-एक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीसा के दीपक राजपूत को दिया गया।  मुख्य अतिथि के तौर  पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुण जैन ने स्वर्गीय विद्या शंकर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगरा कॉलेज के पूर्व कप्तान मनोज शर्मा, योगेश शर्मा, प्रेम प्रभात, राम राजपूत, विनोद चौधरी,सुमित शर्मा ,नरेंद्र शर्मा ,अर्जुन उदैनिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments