-उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम के सदस्य अर्जुन भारद्वाज को डीसीएए के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा ने किया सम्मानित
यूपी अंडर-19 टीम के खिलाड़ी अर्जुन भारद्वाज को सम्मानित करते डीसीएए के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा। साथ में प्रवेश भारद्वाज और रूपेश भारद्वाज तथा अन्य। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक. |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। विद्या शंकर शर्मा मेमोरियल अंडर-19 स्कूल चैंपियनशिप (विंटर कप) का फाइनल मुकाबला जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के बीच कल खेला जाएगा। आज गुरुवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैचों में गायत्री पब्लिक स्कूल और जॉन मिल्टन ने जीत दर्ज की।
पहले सेमीफाइनल मैच में गायत्री पब्लिक स्कूल ने गायत्री देवी इण्टर कॉलेज को आठ विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गायत्री देवी इंटर कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। टीम की ओर से विकास चौरसिया ने 19 और ऋतुराज राणा ने 18 रन बनाए। गायत्री पब्लिक स्कूल के गेंदबाज ध्रुव गोयल और कृष्णा रावत ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल में 12 ओवर में दो विकेट खोकर 99 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से आर्यन शर्मा ने सर्वाधिक 37 और विशाल प्रताप सिंह ने 30 रन बनाए। गायत्री देवी इण्टर कॉलेज के गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह और प्रतीक परमार ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच विशाल प्रताप सिंह रहे। उन्हें आगरा के पूर्व अंडर-19 खिलाडी विवेक मोहन यादव ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल और विश्व भारती स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जॉन मिल्टन पब्लिक की ओर से लव गर्ग ने 50, मोहित शर्मा ने 39 और नदीम अहमद ने 38 रनों का योगदान दिया। विश्व भारती स्कूल के गेंदबाज अर्जुन भारद्वाज ने दो, ध्रुव तोमर और गगन दुबे ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व भारती स्कूल की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन हीं बना सकी। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम ने 56 रन से मैच जीत लिया। विश्व भारती स्कूल की टीम की ओर से मधुर तिवारी ने 45, ध्रुव तोमर ने 28 और अर्जुन भारद्वाज ने 26 रन बनाए। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के गेंदबाज सत्या कुमार ने पांच और विजय पचौरी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सत्या कुमार रहे उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता रुपेश भारद्वाज ने पुरस्कार प्रदान किया।
उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम के सदस्य अर्जुन भारद्वाज को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा ने उनके डेब्यू बोर्ड ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक बनाने के लिए सम्मानित किया।
अंपायरिंग असीम पाल और द्रवित शर्मा ने की। कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की। मुख्य अथिति के तौर पर बसपा जिला अध्यक्ष धीरज बघेल रहे। मैच के दौरान प्रवेश भारद्वाज, योगेश शर्मा, मनोज शर्मा, राम, राजपूत, कौशलेन्द्र अग्रवाल,अर्जुन उदेनिया,अंकुर उदेनिया आदि मौजूद रहे।
0 Comments