Image

सिंधी सेंट्रल पंचायत ने वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर, कपड़े




न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आज सुल्तानगंज पुलिया के निकट कोविड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। साथ ही बस्ती के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गए।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में पंचायत के प्रमुख पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने लोगों से अपील की कि हाथों को साफ रखें और मास्क लगाएं। एक दूसरे से बातचीत करते समय दो गज की दूरी बनाएं रखें। इस अवसर पर बस्ती के लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, आवश्यक दवाएं, गर्म कपड़े व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य खाद्य सामग्री भी बांटी। 
इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के  अध्यक्ष  चन्द्र प्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष  घनश्याम दास  देवनानी, परमानन्द अतवानी, दौलत खूबनानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी,मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जगदीश डोडानी, जय किशन बुधरानी, राज कोठारी,  जेठा भाई, अशोक पारवानी, जय प्रकाश केशवानी, लछमन दास गोकलानी, नरेश देवनानी, नन्द लाल आयलनि,  हरीश  टहिलयानि, अशोक चावला, अशोक गोकानी, राज कुमार गुरनानी आदि मौजूद रहे।

 विज्ञापन


 विज्ञापन 




Post a Comment

0 Comments