आरबीएस क्रिकेट एकेडमी बनी अंडर-16 जिला क्रिकेट चैंपियन


फाइनल मैच में स्टार नेक्स्ट

 को आठ विकेट से हराया


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 फरवरी। आरबीएस क्रिकेट एकेडमी अंडर-16 जिला क्रिकेट चैंपियन बन गई है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में आज आरबीएस ने  स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर आयोजित जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट लीग में आज फाइनल मैच आरबीएस क्रिकेट एकेडमी और स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। वरुण चाहर ने सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया। आरबीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय वर्मा और अखिल सिकरवार ने तीन-तीन विकेट लिए।
 जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरवीएस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने 161 रन का विजयी लक्ष्य 18.3 ओवर में  केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से लेखांश आजाद ने 33 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। पीयूष ने भी 46 रनों का बेहतरीन योगदान दिया।
 फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेखांश आजाद को दिया गया। कुलदीप सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सौरभ दिवाकर को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अखिल सिकरवार को दिया गया। मैचों में अंपायरिंग शिखा झींगरण और गायत्री यादव ने की।
सभी विजेताओं को पुरस्कार बीसीसीआई की राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट चयन समिति के सदस्य और भारतीय ए टीम टीम के पूर्व सदस्य हरविंदर सिंह सोढ़ी, यूपीसीए की जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य ललित वर्मा ने प्रदान किए। इस अवसर पर सर्वेश भटनागर, चंद्रशेखर शर्मा, आशुतोष वार्ष्णेय तथा अनीस राजपूत मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments