वुमन क्रिकेट में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने चाहर एकेडमी को किया 3-0 से क्लीन स्वीप



न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा , 18 फरवरी। थ्राइव एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेली गई एमएके अफगानी मेमोरियल वीकली क्रिकेट चैंपियनशिप महिला वर्ग में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने और अंडर-12 बालक वर्ग में थ्राइव रेड टीम ने जीत ली है। 
महिला वर्ग से मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर फाइनल मुकाबला मान्या क्रिकेट एकेडमी और जीडी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर मान्या ने तीन मैचों की सीरीज में जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया 
मान्या की कप्तान राशि कनौजिया ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की टीम केवल 101 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए निकिता ने 33 रन, रमा कुशवाह ने 13 रन, अंजली सिंह ने 11 और सपना चौधरी ने 12 रनों का योगदान दिया।
मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आफरीन, राशि कनौजिया और आरुषि गोयल ने  तीन-तीन विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 102 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया। टीम के लिए अनीता लोधी ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। प्रिंसी चौधरी ने 34 और शुभांगी याग्निक ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। चाहर एकेडमी के लिए एकमात्र विकेट अंजली सिंह ने प्राप्त किया।
अनीता लोधी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार अनीता लोधी को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आफरीन, बेस्ट फील्डर निकिता, बेस्ट विकेटकीपर संयुक्त रूप से प्रिंसी चौधरी और शानवी को प्रदान किया गया।

अंडर-12 बालक वर्ग में
थ्राइव रेड ने जीता खिताब

बालक वर्ग में थ्राइव रेड ने थ्राइव ग्रीन को 7 रनों से हराकर खिताब जीता। थ्राइव रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए मनीष ने 37 अंशिका ने 43, ऋषभ ने 24 और रोहित ने 43 रन बनाए। थ्राइव ग्रीन के लिए रोहित ने 3 विकेट और शिवम ने 2 विकेट प्राप्त किए। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्राइव ग्रीन की टीम जीत से कुछ कदम पहले 193 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए रोहित ने 25, व्योम ने 24, कृष्णा गोस्वामी ने 26 और प्रखर ने 34 रनों का योगदान दिया। आगरा रेड की ओर से  अंशिका और श्रुति ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बलदेव भटनागर और अजय कदम ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अंडर-23 टीम के सदस्य पंकज यादव, गढ़वाल समाज के सचिव राजेंद्र, राजेश कुमार, सुनील शर्मा,  रवि, श्रीकृष्ण त्यागी, पंकज भल्ला, प्रदीप यादव, मनोज कुशवाह,  दयाशंकर राजपूत और मोहम्मद सदीक आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments