मिजोरम के खिलाफ डेब्यू
मैच में बनाया तिहरा शतक
✌ प्रथम श्रेणी मैच में ऐसा करने वाले
दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
न्यूज़ स्ट्रोक (खेल डेस्क )
देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में आज सबसे बड़ी खबर बिहार और मिजोरम के मैच से आई है। कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में बिहार के 22 वर्षीय बल्लेबाज साकिबुल गनी ने इतिहास रच दिया है। साकिबुल ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक जड़ यह ऐतिहासिक कारनामा किया। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
आज मैच के दूसरे दिन साकिबुल गनी ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। मिजोरम के खिलाफ मैच में उन्होने 405 गेंदों में 341 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए। चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गनी की शानदार पारी की बदौलत बिहार ने अपनी पारी पांच विकेट पर 686 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक मिजोरम ने 2 विकेट पर 25 रन बना लिए थे।
बिहार के इस खिलाड़ी ने वो धमाका किया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया। l फर्स्ट क्लास मुकाबले में तिहरे शतक पहले कई लगे लेकिन डेब्यू पर तिहरा शतक जड़ने वाले बिहार के साकिबुल गनी पहले बल्लेबाज हैं।
साकिबुल गनी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के बल्लेबाज अजय रोहेरा के नाम था। उन्होंने 2018-19 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ खेले मुकाबले में 267 रन बनाए थे लेकिन बिहार के साकिबुल गानी अब उस रिकॉर्ड को तोड़ कहीं आगे निकल गए हैं।
मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में बिहार की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हुई। सिर्फ 71 रन पर ही उसके 3 बल्लेबाज आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद जो देखने को मिला, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
0 Comments