न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 फरवरी । दि इंडियन चेस एकेडमी व रैनेसा आगरा के तत्वावधान में आयोजित इन्विटेशनल चेस टूर्नामेंट आकिब अली ने जीत लिया है।
प्रतियोगिता का आयोजन 35, लाजपत कुंज में हुआ। चार चक्रों में खेली गई इस प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आकिब अली ने चारों चक्र जीत कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया। आकिब उत्तर प्रदेश के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी रहे आगरा निवासी सादिक अली के पौत्र और आबिद अली के सुपुत्र हैं।
आकिब ने पाविनी माहेश्वरी, गौरांग सिंघल, निहिरा मित्तल व वैदिक गुप्ता को हराकर चार अंक अर्जित किए और विजेता रहे। अंतिम परिणाम के अनुसार आकिब अली विजेता, वैदिक गुप्ता दूसरे स्थान पर और गौरांग सिंघल तीसरे स्थान पर रहे।
सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र डॉ. पूजा कठारिया व डॉ. वागीशा शर्मा ने प्रदान किए। रैनसा फाउंडर अनुराग चतुर्वेदी व पूर्ति चतुर्वेदी ने प्रतिमाह प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया।
प्रतियोगिता में आकिब अली, वैदिक गुप्ता, गौरांग सिंघल, आर्यवीर खिरवार, पविनी माहेश्वरी, आरिज़ अली, वेदांश कटारिया, निहिरा मित्तल, सयान बत्रा, श्रियान चतुर्वेदी और वंशिका माहेश्वरी ने प्रतिभाग किया। इंडियन चेस एकेडमी के सचिव और रैनसा के कोच आबिद अली ने सभी का आभार जताया।
0 Comments